उपसर्ग | Prefix
परिभाषा - जो शब्दांश शब्दों से पहले जुड़कर उनका या तो अर्थ बदल देते हैं अथवा अर्थ में विशिष्टता उत्पन्न कर देते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं जैसे - अ , आ , अप , उप , स्व , नि , प्रति आदि।
उपसर्ग के भेद (Kinds of Suffix) :
1. संस्कृत के उपसर्ग (संख्या -22 )2. हिंदी के उपसर्ग (संख्या - 13)
3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग (संख्या -19)
4. अंग्रेजी के उपसर्ग
5. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
1. संस्कृत के उपसर्ग (Prefix in Sanskrit)
उपसर्ग अर्थ उदहारण
अभी सामने , पास , चारों ओर अभिलाषा , अभीष्ट , अभियोग , अभिनव , अभियान।
अव नीचे , हीन , बुरा अवगुण , अवनति , अवरोह , अवशेष , अवसान।
अधि श्रेष्ठ , ऊपर , समीप अधिकार , अधिपति , अधिकृत, अध्यक्ष।
अति अधिक अत्यधिक ,अत्याचार , अत्यंत , अतिरिक्त।
आ तक , समेत आदान , आचरण , आगमन , आरक्षण , आक्रमण।
उत् ऊपर ,ऊँचा , श्रेष्ठ उत्कर्ष , उन्नत्ति , उद्धार , उद्योग , उद्गम , उत्पत्ति।
उद ऊपर , उत्कर्ष उद्गम , उद्भव।
उप निकट , सदृश , गौण उपदेश , उपवन , उपमंत्री , उपहार।
दुर् बुरा , कठिन दुर्गम , दुर्लभ , दुरूपयोग , दुर्दिन।
नि निषेध , नीचे , आभाव निवारण नियम निढाल , निरादर , नियति , निर्वाह।
निर् बिना , रहित , विपरीत निर्दयी , निभाय , निर्बल , निरादर , निर्वाह
प्र आगे , अधिक , ऊपर प्रबल ,प्रगति , प्रलय , प्रयत्न , प्रचार , प्रत्यक्ष , प्रताप।
प्रति विरुद्ध , सामने, हर एक प्रतिकूल , प्रतिध्वनि , प्रत्येक , प्रत्यक्ष , प्रतिष्ठा।
वि विशेष , आभाव विज्ञान , विशेष , वियोग , विजय , विनय।
सम् अच्छा , पूर्ण संतोष , संपत्ति , संहार , संकल्प , संयम , संशय।
सु अच्छा सुपुत्र , सुगम , सुमार्ग , सुबोध , सुपथ , सुयोग , सुलभ।
निस् रहित , निषेध निष्कपट , निश्छल , निस्संदेह , निश्चय , निश्छल , निस्तेज।
परा उल्टा , पीछे पराजय , पराभव , पराक्रम।
परि चारों ओर , आस - पास परिपूर्ण , परिचय , परीक्षा , परिवर्तन , पर्यटन।
तत् उसके जैसा तत्काल , तत्पर , तदनुसार।
2. हिंदी के उपसर्ग (Prefix in Hindi)
उपसर्ग अर्थ उदहारण
अ अभाव , निषेध अछूता , अथाह , अटल।
अन अभाव , निषेध अनमोल , अअनबन , अनपढ़।
क बुरा , हीन कपूत , कचोट।
कु बुरा कुचक्र , कुचाल , कुचला।
बिन बिना , निषेध बिनबादल , बिनपाये , बिनजाने।
अध आधा अधखिला , अधपका , अधकचरा।
औ हीन , रहित औगुन , औकात , औघट।
क , कु बुरा कपूत , कुसंग , कुकर्म।
उन कम उनतीस , उनसठ।
नि रहित निडर , निहत्था , .
भर पूरा भरपेट , भरपूर।
स, सु अच्छा सपूत , सगुन , सुगम , सुअवसर।
पर पराया , दूसरा परलोक , परोपकार , परसर्ग , प्रदेश , परलोक।
3 . अरबी - फ़ारसी के उपसर्ग (Prefix in Urdu)
उपसर्ग अर्थ उदहारण
अल निश्चित अलबत्ता , अलग़रज़।
कम थोड़ा , हीन कमज़ोर , कमबख्त , कमअक्ल।
ला बिना , रहित लाइलाज , लापरवाह।
हम साथ , समान हमदर्द , हमसफ़र , हमउम्र।
हर प्रत्येक हर रोज , हर साल।
बद बुरा बदनाम , बददिमाग , बदकिस्मत।
बा अनुसार बाकायदा , बाइज्जत।
दर में दरसल , दरमियान , दरहक़ीक़त।
ना नहीं नालायक , नासमझ , नापसंद , नाखुश , नाचीज़।
ब अनुसार के साथ , में बनाम , बकौल , बकलम , बदौलत।
बे बिना बेईमान , बेइज्जत , बेचारा , बेवकूफ।
बिल के साथ बिलआख़िर , बिलकुल , बिलवजह।
बिला बिना बिलावजह , बिलाशक।
सर मुख्य सरताज , सरदार , सरपंच , सरकार।
खुश अच्छा खुशमिज़ाज , खुशदिल , खुशबु।
ग़ैर बिना , रहित ग़ैर - हाजिर , ग़ैर - जिम्मेदार।
4 . अंग्रेजी के उपसर्ग (Prefix in English)
उपसर्ग अर्थ उदहारण
असिस्टेंट सहायक असिस्टेंट-कलेक्टर , असिस्टेंट-मैनेजर , असिस्टेंट-टीचर।
डिप्टी सहायक डिप्टी-कलेक्टर , डिप्टी-रजिस्ट्रार , डिप्टी-मैनेजर , डिप्टी-मिनिस्टर।
वाइस सहायक वाइस चांसलर , वाइस कप्तान , वाइस प्रेसीडेंट।
जनरल प्रधान जनरल मैनेजर , जनरल सेक्रेटरी।
चीफ़ प्रमुख चीफ़-मिनिस्टर , चीफ-इंजीनयर , चीफ- सेक्रेटरी।
हेड मुख्य हेड कलर्क , हेडमास्टर।
5. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
उपसर्ग अर्थ उदहारण
अधः नीचे अधोगति , अधोमुखी , अधोलिखित , अधः पतन।
अन्तः भीतरी अंतर्मन , अंतर्देशीय , अन्तः पुर , अन्तः करण।
अ अभाव अशोक , अकाल , अनीति।
चिर् बहुत देर चिरंजीवी , चिरकुमार , चिरकाल , चिरायु।
पुनर् फिर पुनर्जन्म , पुनर्जीवन , पुनर्लेखन।
बहिर् बाहर बहिर्गमन , बहिर्जगत्।
सत् सच्चा सज्जन , सदाचार , सद्कार्य , सत्कर्म।
पूरा पुरातन पुरावृत्त , पुरातत्व।
सम समान समदर्शी , समकालिक , समकोण , समकालीन।
सह साथ सहकार , सहचर , सहयोगी , सहपाठी।
1. प्रागैतिहासिक में किस उपसर्ग का प्रयोग है ? (UPTET 2018) Exam date-18 November, 2018
उत्तर :-प्राक् उपसर्ग का प्रयोग किया गया है इसमें मूल शब्द इतिहास तथा 'इक' प्रत्यय है अतः प्राक् + इतिहास + इक शब्द के योग से प्रागैतिहासिक शब्द बना है।
0 Comments