विस्मयादिबोधक | Interjection
परिभाषा - जो अव्यय शब्द विस्मय, हर्ष, शोक, घृणा, आदि मनोभावों को व्यक्त करते हैं ,उन्हें विस्मयादिबोधक अव्यय कहते हैं जैसे - अरे ! तुम पढ़ लिख कर भी गाली देते हो।निम्नलिखित वाक्यों को ध्यान से पढ़िए :
(क) बाप रे बाप ! इतना बड़ा सांप।
(ख) छिः ! इतनी दुर्गन्ध।
(ग) हाय ! अब मैं क्या करूँ ?
(घ) वाह ! मोहन की लॉटरी निकली है।
(ड) शाबाश ! तुमने यह कर दिखाया।
(च) अच्छा ! तो यह सब तुमने किया है।
उपर्युक्त वाक्यों में रंगीन -शब्द किसी न किसी मनोभाव को प्रकट कर रहे हैं। बाप रे बाप - विस्मय तथा आश्चर्य के , छिः ,- घृणा के , हाय - शोक के , वाह -हर्ष के , शाबाश - हर्ष के , अच्छा - आश्चर्य के भावों को प्रकट कर रहे हैं ये सभी विस्मयादिबोधक अव्यय हैं। ऐसे शब्दों के बाद विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) अवश्य लगाया जाता है।
(क) विस्मय - अरे राम ! , हे राम ! , वाह ! , ऐ ! , ओ हो ! , काश !
(ख) हर्ष - आह ! , आहा ! , वाह -वाह ! , धन्य -धन्य! , शाबाश ! , जय !
(ग) शोक - हाय ! , ओए ! , हा -हा ! , बाप रे ! , त्राहि -त्राहि !
(घ) घृणा - छिः ! , छिः -छिः ! , हट ! , अरे ! , दूर ! , धिक् !
विस्मयादिबोधक भाव और शब्द
क्रम भाव शब्द01 प्रशंसा , प्रोत्साहन - शाबाश , वाह , बहुत सुंदर
02 उत्साह , प्रसन्नता - वाह ,अहा , धन्य धन्य
03 विस्मय , आश्चर्य - ओह , ओहो , क्या , अरे , अहो
04 शोक , पीड़ा - हाय , उफ् , आह , हे राम
05 घृणा - छिः -छिः , धत् , ओफ़् , धिक्
06 चेतावनी - सावधान , ख़बरदार , बचो
07 भय - हाय , बाप रे
08 क्रोध - अरे , चुप
09 अनुमोदन - अच्छा , हाँ -हाँ
10 आशीर्वाद - जीते रहो
11 सम्बोधन - अजी , हे , अरे
12 इच्छा - काश , हाय
विशेष - कभी - कभी संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया आदि का प्रयोग भी विस्मयादिबोधक अव्यय के रूप में होता है ; जैसे -
(क) संज्ञा - राम - राम ! ऐसा भी होता है !
(ख) सर्वनाम - क्या ! कौन ! आप !
(ग) विशेषण - अच्छा ! बहुत अच्छे ! सुन्दर !
(घ) क्रिया - चुप !
0 Comments