संबंधबोधक अव्यय |Post-Position
परिभाषा - संबंधबोधक अव्यय वे शब्द हैं जो वाक्य में आये हुए किसी शब्द का अन्य शब्दों के साथ सम्बन्ध बतलाते हैं। संबंधबोधक से पहले किसी-न- किसी परसर्ग की आवश्कता रहती हैं(1) मैं विद्यालय से दूर पहुँच गया था।
(2) तालाब के आगे शिव जी का भव्य मंदिर है।
(3) मीरा के बाद कृष्णा जाएगी।
(4) राम बाजार की ओर अभी गया है।
(5) रविंद्र की अपेक्षा उपेंद्र अधिक बुद्धिमान है।
(6) उस के विरुद्ध मई कुछ नहीं कह सकता।
इन वाक्यों में 'विद्यालय', 'तालाब', 'मीरा', 'बाजार', 'गोपाल', और रवीन्द्र संज्ञा या सर्वनाम पद हैं। इनके बाद क्रमसः रंगीन शब्द 'से दूर', 'के आगे', 'के बाद', 'की ओर', 'की अपेक्षा', 'के विरुद्ध' आदि उनसे संबंध बताते हैं। उन्हें संबंधबोधक अव्यय कहते हैं।
0 Comments