प्रत्यय | Suffix
परिभाषा - जो शब्दांश मूल (रूढ़) शब्दों के अंत में लगकर नए शब्द बनाते हैं या शब्दों के अर्हत में विशेषता अथवा परिवर्तन कर देते हैं , वे वे प्रत्यय कहलाते हैं जैसे - मिठाई ( मीठा + आयी ) , उपदेशक ( उपदेश + क ) ,दासता ( दास + ता ) , बंगाली ( बंगाल + ई )
- प्रत्यय का अर्थ = प्रति ( साथ में पर के बाद में ) + अय ( चलने वाला ) शब्द का अर्थ है पीछे चलना।
- प्रत्ययों का अपना अर्थ कुछ भी नहीं होता और न ही इसका उपयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है।
प्रत्यय के भेद (Kinds of Suffix)
प्रत्यय के दो भेद होते हैं -
(1) कृत् प्रत्यय (2) तद्धित प्रत्यय
(1) कृत् प्रत्यय (Verbal Suffix) - जो प्रत्यय धातु ( क्रिया के मूल रूप ) से जुड़कर संज्ञा , विशेषण , आदि शब्द बनाते हैं उन्हें कृत् प्रत्यय कहते हैं , जैसे - 'टिक' धातु के साथ 'आऊ' प्रत्यय और 'पढ़' धातु के साथ 'आई' प्रत्यय जोड़कर क्रमसः 'टिकाऊ' और 'पढ़ाई' शब्द बनाये जाते हैं। कृत प्रत्ययों से बने शब्दों को कृदंत कहते हैं।
(2) तद्धित प्रत्यय (Corresponding Suffix) - जो प्रत्यय धातु से भिन्न किइस शब्द ( संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण ) के अंत में जुड़कर नए शब्द बनाते हैं उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं। जैसे - 'अच्छा' से 'अच्छाई' , 'नौकर' से 'नौकरी', 'अपना' से 'अपनत्व'
कृत और तद्धित प्रत्ययों के योग से अनेक नए शब्दों का निर्माण होता हैं , कृत प्रत्यय धातु - रूप में प्रयुक्त होकर अनेक नए शब्दों का निर्माण करते हैं। तद्धित प्रत्यय संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , आदि के साथ जुड़कर अनेक नए शब्दों की सृष्टि करते हैं। इस प्रकार शब्द -निर्माण और शब्द - संरचना में कृत और तद्धित प्रत्ययों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
(1) हिंदी के कृत् प्रत्यय
प्रत्यय मूल शब्द /धातु उदाहरण
-अक्कड़ घूम , पी , बुझ , भूल घुमक्कड़ , पियक्क्ड़ , भुलक्कड़ , बुझक्कड़।
-अंत / अंतु भिड़ , रट , उड़ , घूम उडंतू , घुमन्तु , भिड़ंत , रटंत।
-आ घेर , छाप , ठेल , झूल घेरा , छापा , ठेला , झूला।
-आई छा , धो , पढ़ , सी छवाई , धुलाई , पढाई , सिलाई।
-आऊ टिक , बिक टिकाऊ , बिकाऊ।
-आन चढ़ , ढल , घस , भस चढ़ान , ढलान , घसान , भसान।
-आक/आका/ तैर , उड़ , लड़ , तैराक , उड़ाका , लड़ाकू , लडंकू।
आकू/अंकू
-आव /आवा घूम , चुन, दब , बह , छल ,बढ़ घुमाव , चुनाव,दवाव , बहाव ,छलावा , बढ़ावा। -न /ना /नी खा, जमा , धड़क, लगा, छान, नाप, खान ,जामन , धड़कन ,लगान ,छनना ,नपना।
काट ,चाट ,छाँट , सूँघ कटनी ,चटनी , छटनी , सुंघनी।
-क / की उठ , बैठ , डूब ,फिर उठक ,बैठक ,डुबकी , फिरकी।
(2) हिंदी के तद्धित प्रत्यय
प्रत्यय मूल शब्द /धातु उदाहरण
-आ भूख, प्यास , खार , प्यार भूखा , प्यासा , खारा , प्यारा , बबुआ ,
बाबू ,बेटी , मुट्ठी ,आप , डाकू बिटिया , मुठिया।
-आई खट्टा , अच्छा , मीठा , लाल, अच्छाई , खटाई , मिठाई ,ललाई।
-आटा खर्र ,फर्र खर्राटा , फर्राटा।
-आयत अपना , बहुत अपनायत , बहुतायत।
-ए धीरा , पीछा , बदला , लेखा , सामना धीरे ,पीछे , बदले , लेखे , सामने।
-सा आप , तुम , मुझ , राम आप-सा , तुम-सा , मुझ-सा , राम- सा।
0 Comments