संज्ञा विकार : वचन | Declension of Noun : Number
परिभाषा - वचन संज्ञापदों का वह लक्षण है जो उनकी संख्या में एक या एक से अधिक होने का बोध करता है ; जैसे कन्या-कन्याएँ , गौ - गौएँ, बच्चा - बच्चे।
वचन के भेद :
एकवचन और बहुवचन
1. एकवचन (Singular Number) - जिस संज्ञा शब्द से एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान या प्राणी बोध होता है,उसे एकवचन है; जैसे - कोयल, लड़का, साड़ी आदि।
2. बहुवचन (Plural Number) - जिस संज्ञा शब्द से एक - से अधिक व्यक्तियों ,वस्तुओं , स्थानों या प्राणियों का बोध होता हैं ; जैसे - कोयलें , लड़के , साड़ियाँ आदि।
जब संज्ञा शब्दों के बाद 'ने' , 'को' , 'में' , 'से' आदि परसर्गों का प्रयोग होता है तो बहुवचन बनाने के लिए 'ओ' या 'यों' जोड़ा जाता हैं जैसे-
(क) चाबियाँ खो गयी। चाबियों को मेज पर रख दो।
(ख) साड़ियाँ सुख रही हैं। साड़ियों को सूखने दीजिये।
(ग) लड़कियाँ खेल रही हैं। लड़कियों ने गीत गाया।
सदा एकवचन रहने वाले शब्द - नर, घर, सोना, चाँदी, लोहा, स्टील, प्रेम, मोह ,क्षमा, पानी, दूध, जनता, आग, आकाश, घी, सत्य, झूठ, मिठास, सम्मान, ताश, सहायता, तेल ,वर्षा, जल।
सदा बहुवचन रहने वाले शब्द -आँसू , होश, दर्शन, हस्ताक्षर, प्राण।
एकवचन शब्दों का बहुवचन के रूप में प्रयोग - किसी व्यक्ति के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने के लिए एकवचन शब्दों का प्रयोग बहुवचन के रूप में किया जाता हैं ;
जैसे - मुख्यमंत्री आ रहे , अध्यापक जा रहे हैं।
वचन-परिवर्तन (Change of Number)
1. पुल्लिंग शब्दों के अंत में आये 'आ' को 'ए' में बदलकर :
एकवचन बहुवचन
लड़का लड़के
बच्चा बच्चे
बक्सा बक्से
बस्ता बस्ते
बेटा बेटे
2. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आये 'अ' को 'ए' में बदलकर
दीवार दीवारें
पुस्तक पुस्तकें
कलम कलमें
सड़क सड़कें
3.अंत में आए 'आ' के आगे 'एँ' लगाकर :
कला कलाएँ
अध्यापिका अध्यापिकाएँ
कथा कथाएँ
बाला बालाएँ
कन्या कन्याएँ
कविता कविताएँ
माता माताएँ
4. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आई 'ई' को 'इ' में बदलकर तथा 'या' जोड़कर :
ताली तालियाँ
गली गलियाँ
खिड़की खिड़कियाँ
गाड़ी गाड़ियाँ
कली कलियाँ
कुर्सी कुर्सियाँ
ताली तालियाँ
गली गलियाँ
खिड़की खिड़कियाँ
गाड़ी गाड़ियाँ
कली कलियाँ
कुर्सी कुर्सियाँ
तीली तीलियाँ
नदी नदियाँ
नारी नारियाँ
लड़की लड़कियाँ
5. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आये 'या' को 'याँ' में बदलकर :
कुटिया कुटियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
बंदरिया बन्दरियाँ
डिबिया डिबियाँ
चुहिया चुहियाँ
चिड़िया चिड़ियाँ
6. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आए 'उ' ,'ऊ', 'औ', के आगे 'एँ' लगाकर :
बहु बहुएँ
वस्तु वस्तुएँ
गौ गौएँ
वधू वधुएँ
7. एकवचन के साथ लोग, जन , गण , वर्ग, वृन्द, लगाकर:
लेखक लेखकवृन्द
अध्यापक अध्यापकगण
पाठक पाठकवर्ग
छात्र छात्रवर्ग
भक्त भक्तजन
नारी नारीवृन्द
युवा युवावर्ग
मंत्री मंत्रीगण
अधिकारी अधिकारीवर्ग
गुरु गुरुजन
श्रोता श्रोतागण
0 Comments