a

पद्य/ गद्य रचना व रचनाकार से सम्बंधित शब्दकोश

पद्य/ गद्य रचना व रचनाकार से सम्बंधित शब्दकोश

1. 'सरस्वती' पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(a) प्रेमचंद
(b) रामचंद्र शुक्ल
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी 
(d) भारतेन्दु हरिश्चंद
                                       (ग्राम पंचायत अधिकारी 1998)
2. 'हिंदी प्रदीप' के संपादक कौन थे ?
(a) प्रतापनारायण मिश्र
(b) निराला
(c) पंत
(d) बालकृष्णा भट्ट 


















3. कल्याण किस प्रकार की पत्रिका है -
(a) सामाजिक
(b) आर्थिक
(c) धार्मिक
(d) राजनीतिक


4. माधुरी पत्रिका प्रकाशन कहा से होता था ?
(a) लखनऊ
(b) कानपूर
(c) इलाहाबाद
(d) आगरा

5. 'हिंदी नवजीवन' के सम्पादक कौन थे ?
(a) बाबू राजेंद्र प्रसाद
(b) काका कालेकर
(c) नेहरू जी
(d) गाँधी जी

6. हरी नारायण किस कहानी पत्रिका के संपादक रहे है -
(a) कथादेश
(b) काथान्तर
(c) सारिका
(d) कादम्बनी

7. पंडित प्रतापनारायण मिश्र किस जातीय पत्र के संपादक थे ?
(a) क्षत्रिय
(b) प्रताप
(c) प्रदीप
(d) ब्राह्मण

8. 'आलोचना' पत्रिका के सम्पादक कौन  है -
(a) रामविलास शर्मा
(b) नामवर सिंह
(c) महीप सिंह
(d) नरेंद्र मोहन

9. 'वैचारिकी पत्रिका के संपादक का नाम बताइये -
(a) कृष्णा सोबती
(b) उषा प्रियंबदा
(c) मन्नू भंडारी
(d) मनिका मोहिनी

10. 'चिंतामणि' किस लेखक की कृति है-
(a) बाबू गुलबराय
(b) डॉ नागेंद्र
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) आचार्य रामचंद्र शुक्ल 

11. 'नासिकेतोपाख्यान' के रचियता कौन थे -
(a) सदल मिश्र
(b) लल्लूलाल
(c)  इंशा अल्ला खान
(d) सदासुखलाल

12. इनमे से महादेवी जी की कौन सी रचना नहीं है -
(a)  मेरा परिवार
(b) पथ के साथी
(c) अतीत के चलचित्र
(d) पंचरत्न

13. 'चंद्रकांता' उपन्यास के लेखक कौन है -
(a) देवकीनंदन खत्री 
(b)शरतचंद
(c)कौशिक
(d) गोपालराम गहमरी

14. 'चंद्रकांता संतति' किस प्रकार का उपन्यास है-
(a) जासूसी
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) सामाजिक
(d) तिलस्मी-ऐयारी 

15. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे है -
(a) देवकीनंदन खत्री
(b) सुदर्शन
(c) गोपालराम गहमरी
(d) जी० पी० श्रीवास्तव

16. 'शेखर : एक जीवनी' किस विधा की पुस्तक है -
(a) जीवनी
(b) उपन्यास 
(c) नाटक
(d) आत्मकथा

17. इनमे कौन सा उपन्यास अज्ञेय का है -
(a) नदी के द्वीप 
(b)कर्बला
(c) मछली मरी हुई
(d)  राग दरबारी

18. 'अपने-अपने अजनबी'उपन्यास के लेखक कौन है -
(a) राजकमल चौधरी
(b) कमलेश्वर
(c) अज्ञेय 
(d) निर्मल वर्मा

19. 'सेवा सदन' पत्रिका के संपादक है -
(a) राजेंद्र यादव
(b) प्रेमचंद 
(c) प्रसाद
(d)  रांगेय राघव

 20. इनमे से कौन सा उपन्यास प्रेमचंद का नहीं है -
(a) नूरजहां 
(b) गबन
(c) निर्मला
(d) गोदान



















Post a Comment

0 Comments